साधारण सभा 13 मई 2018 रविवार को उज्जैन धर्मशाला

  • नया गुजराती लौहार समाज धर्मशाला , उज्जैन
  • प्रातः 10 बजे

साधारण सभा

अखिल भारतीय नया गुजराती लौहार समाज के सभी सदस्यों ( माताए , बहने , वरिष्ठ , युवा ) को सूचित किया जाता हे की ,

आगामी 13 मई 2018 रविवार को उज्जैन धर्मशाला में , प्रदेश मुख्य समिति द्वारा , साधारण सभा का आयोजन रखा गया हे , जो की हमारे प्रदेश मुख्य समिति के अध्यक्ष *श्री शिवलाल जी लौहार (दलौदा) जी* की अध्यक्षता में होगी ! इस सभा में कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा होगी साथ ही आम समाज जन भी अपने विचार और सुझाव रख सकते हे , इसीलिए आप सभी अपने अच्छे-अच्छे विचार समाज के समक्ष रखे , और समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में अपना योगदान दे ! 8 जिला समिति , युवा संगठन और महिला संगठन से निवेदन हे की, अपने अपने जिले के सभी समाज बंधुओ को सूचित कर , इस सभा को सफल बनाए !

दिनांक - 13 मई 2018
स्थान - नया गुजराती लौहार समाज धर्मशाला , उज्जैन
समय - प्रातः 10 बजे

निवेदक - युवा संगठन मंत्री मध्य भारत*

निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मलेन 2018

  • स्थान - पशुपतिनाथ रोङ धर्म शाला परिसर के पास , मंदसौर , जिला मंदसौर (म. प्र.)
  • 7 AM To 5:00 PM

नया गुजराती लौहार समाज के सभी समाज बंधुओ के लिए बड़े हर्ष का विषय हे , जैसा की आप सभी जानते हे की , 18 फरवरी 2018 को , श्री पशुपतिनाथ भगवान की नगरी , मंदसौर में , हमारे समाज का निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन रखा गया हे !
29 ऑक्टूबर 2017 को मंदसौर में , अन्नकूट के आयोजन के साथ ही , इस निःशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन हेतु समिति का गठन किया गया , जिसमे

श्री मोहनलाल जी लालघाटी को अध्यक्ष
दिनेश जी गरोङा व श्री रामनिवास जी ईशाकपुर उपाध्यक्ष
श्री राधेश्याम जी अध्यापक सीतामऊ सचिव
श्री श्याम जी खेरखेङा सहसचिव
श्री श्याम जी मुन्दङी को कोषाध्यक्ष
नियुक्त किया गया ।

निः सामुहिक विवाह के लिये दान राशि की घोषणा हुई -
डा कमलेश जी चौहान मन्दसौर द्वारा निःशुल्क विवाह मे शादी करनेवाले प्रत्येक जोङे को 10000-10000 (दस दस हजार) की दहेज सामग्री बर्तन देने की घोषणा की
श्री शिवलाल जी लोहार दलौदा अध्यक्ष की ओर से -111000
श्री ओमप्रकाश जी लोहार मन्दसौर जिलाध्यक्ष - 101000
श्री मोहनलाल जी लालघाटी सम्मेलन अध्यक्ष - 101000
श्री शालीगराम जी लोहार उज्जैन की ओर से सम्पूर्ण आटा
श्री गोवर्धन लाल जी कुण्डला सम्पूर्ण जलाऊ लकङी ।
श्री रामगोपाल जी पोटलिया 51 किलो खाद्य तेल
श्री श्यामजी खेरखेङा सम्पूर्ण नमक व अन्य कई भामाशाहो ने दानराशि की घोषणाऐ की ।
(नोट - ऊपर दी गयी दान दाताओ की सूचि 29 ऑक्टूबर की हे , नए दान दाताओ के नाम अभी इसमें नहीं हे )

सभी समाज बंधुओ से निवेदन हे की , जो समाज बंधू अपने बालक या बालिका शादी 2018 में करना चाहते हे , उनसे अनुरोध हे , की वे अपने बच्चो की शादी इस विवाह सम्मलेन में करा कर , समाज के इस भव्य आयोजन को सफल बनाए , साथ ही समस्त नया गुजराती लौहार समाज के समाज बंधुओ से निवेदन हे की आप सभी हमारे अपने इस आयोजन में , अपना तन मन धन से सहयोग करे !

ये आयोजन हमारा , अपना आयोजन हे , निसंकोच आप अपने बच्चो का नाम लिखा सकते और कोई सुझाव आपके पास हे , तो आप वो सुझाव भी हमसे साझा कर सकते हे !
ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे 9425191414 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हे , आपके कॉल का इंतजार रहेगा !

नशा मुक्ति अभियान - नया गुजराती लौहार समाज

  • -
  • -

नया गुजराती लोहार समाज , युवा संगठन प्रदेश समिति द्वारा 12 जनवरी 2018 ( स्वामी विवेकानन्द जयंती , युवाओ के आदर्श ) को नशा मुक्ति के लिए जन जाग्रति अभियान चलाया जाएगा , नशा किसी भी प्रकार का हो हानिकारक होता हे , शराब ,तम्बाकू , या अन्य मादक पदार्थो से शरीर के साथ साथ धन , परिवार और सामाजिक प्रतिष्ठा सभी को नुकसान ही पहुँचता हे , आज के समय में युवा चाहे वो किसी भी समाज से हो , लेकिन एक हिंदुस्तानी हे , और आज का युवा कही न कही इन मादक पदार्थो का शिकार हो रहा हे , जिससे हमारे देश और समाज दोनों को नुकसान हो रहा हे , जिसे बचाना बहुत जरुरी हे , इसलिए नया गुजराती लोहार समाज द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा हे , जिसकी शुरवात समाज से होती हुई ,हर उस युवा तक पहुंचेगी जो इसका शिकार हे !

युवा संगठन का यह कदम सराहनीय हे , जो समाज के साथ साथ देश के लिए भी लाभदायक हे , आज हमारे देश में , न जाने कितने घर सिर्फ इन मादक पदार्थो के कारण बर्बाद हुए , न जाने कितने मासूमो को अपने हक़ का खाना नहीं मिला हे , न जाने कितने ऐसे मासूम हे जिन्हे आज खेलने और पढाई करने की बजाए काम करना पढ़ रहा हे ! इसीलिए आज हमे शपथ लेना हे , न नशा करेंगे , न करने देंगे , हम खुद आगे बढ़ेंगे तो समाज आगे बढ़ेगा , समाज बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा !

सभी समाज बंधुओ से निवेदन हे युवा संगठन के इस अभियान में साथ दे !

धन्य्वाद

सामूहिक विवाह सम्मेलन की बैठक

  • स्थान -अखिलानंद सरस्वती गौशाला सीतामऊ रोड दलौद
  • समय 11 :00 बजे से प्रारम्भ

दलौदा- बड़े ही हर्ष का विषय है की इस वर्ष भी *निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन मन्दसौर* में होने जा रहा है जिसके लिए प्रारंभिक तौर पर सभी समाज जनो की सामूहिक बैठक आयोजित की जा रही है जिसमे प्रारंभिक रूपरेखा व अन्य विषय मे चर्चा की जाना है जिसमे समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों का भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा अतः सभी समाज बंधुओं से निवेदन है की नियत समय व स्थान पर आने की कृपा करें

नोट :- निशुल्क सामूहिक सम्मेलन के लिए जोड़ो का पंजीयन भी शुरू हो गया अतः जिन माहनुभाओ को अपने अपने विवाह योग्य बालक बालिकाओं का पंजीयन करवाना है वो बी बैठक में अवश्य पधारे
दिनांक 18 -11-17 शनिवार
समय 11 :00 बजे से प्रारम्भ
निवेदक-- निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति, मन्दसौर

निमंत्रण संदेश - अखिल भारतीय नया गुजराती लोहार समाज (श्री राम मंदिर ) बडौद

  • मार्तण्ड बाग हनुमान मंदिर के सामने श्री राम मंदिर बडौद जिला आगर मालवा
  • समय :- प्रातः 09:00 बजे

निमंत्रण संदेश

अखिल भारतीय नया गुजराती लोहार समाज की धरोहर श्री राम मंदिर बडौद जोर्णोद्धार की समिति बडौद जिला आगर मालवा द्वारा दिनाँक 25 ऑक्टोम्बर 2017 को प्रातः 09:00 बजेे, दिवाली मिलन समारोह एंव एक सामाजिक बैठक ओर अन्नकोट का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मंदिर निर्माण की आगामी कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया जाएगा उक्त कार्यक्रम में शासकीय,राजनेतिक,सामाजिक पदाधिकारीगण भी सहभागी होंगे।

जिसमे आप सभी अखिल भारतीय नया गुजराती लोहार समाज के समस्त समाज बंधु, मुख्य समिति के समस्त पदाधिकारी,समस्त जिलों के जिला अध्यक्ष,युवा संगठन म.प्र के समस्त जिलों ओर तहसील के समस्त पदाधिकारी सादर आमंत्रित है।

निवेदक :- श्रीराम मंदिर जोर्णोद्धार समिति बडौद जिला आगर मालवा

सम्पर्क सूत्र :- 8965025258,9425991426,7566379796,7828677419

श्री विश्वकर्मा पूजन उत्सव 2017

  • श्री झूलेलाल मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर के पास इंदौर
  • 8 AM - 3 PM

समाज जन बड़े हर्ष का विषय है कि नया गुजराती लोहार समाज इंदौर ओर युवा संगठन के अथक परिश्रम और इंदौर समाज जन के सहयोग से श्री विश्वकर्मा पूजन उत्सव का आयोजन इस वर्ष भी किया जा रहा है इस गरिमामय आयोजन का यह लगातार 6 वा वर्ष है ओर हर वर्ष यह आयोजन अत्ती उत्साह ओर ओजपूर्ण तरीके से सरल ता से सम्पन्न हो रहा है जिसमे हम सभी समाज जन का सहर्ष सहयोग शामिल हैं ।

जैसा की आप सभी जानते हे की, 17 सितम्बर को सुबह 8 बजे से , श्री विश्वकर्मा पूजन का आयोजन नया गुजराती लौहार समाज इंदौर और युवा संगठन इंदौर द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा हे , आप सभी से नम्र निवेदन हे , आप सभी को , सह परिवार आना हे और भगवान श्री विश्वकर्मा जी के पूजन और प्रसाद का आनंद लेना हे ,अगर किसी कारण से आप तक आमंत्रण पत्र नहीं पंहुचा हो तो , तो भी निह-संकोश आपको आना हे !

आदरणीय सभी समाजजन अधिक से अधिक उपस्थित होकर सभी युवा साथियो का मनोबल बढ़ाए

युवा संगठन इंदौर ओर इंदौर नया गुजराती लोहार समाज आपका सहर्ष आभारी हैं ।

नया गुजराती लौहार समाज बैठक 11 जून 2017

  • नया गुजराती लौहार समाज धर्मशाला , उज्जैन
  • 12 बजे से शाम तक

नया गुजराती लौहार समाज के सभी सदस्यो को सूचित किया जाता हे , की 11 जून रविवार को समाज की बैठक बुलाई गई है , जिसमे सुबह 12 बजे चाय नास्ता के बाद 1 बजे से मीटिंग प्रारम्भ की जावेगी , जिसमे सदस्य्ता अभियान और अन्य त्वरित समस्याओ पर भी विचार किया जाएगा . समाज के सभी सदस्यों से निवेदन हे की मीटिंग में उपस्थित होकर , संगठन को नई दिशा दे .

स्थान :- नया गुजराती लौहार समाज धर्मशाला , उज्जैन

सामूहिक विवाह सम्मलेन 2017

  • सीता मऊ रोड , दलोदा , जिला मंदसौर (म. प्र.)
  • 6 am To 4:30 pm

नया गुजराती लोहार समाज सामूहिक विवाह सम्मलेन 19 अप्रेल 2017 बुधवार बैशाख विदी ८ को , अखिलानंदन ग्रामीण गौशाला ,सीता मऊ रोड , दलोदा , जिला मंदसौर (म. प्र.) में रखा गया हे !

होली महोत्सव 2017

  • इंदौर
  • -

युवा संगठन इंदौर के सदस्यों द्वारा , नया गुजराती लौहार समाज इंदौर के समाज जनो के साथ होली मिलन का आयोजन किया , जिसमे समाज के युवा साथियो के साथ - साथ , समाज के वरिस्ठ नागरिको ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया !

श्री विश्वकर्मा जयंती 2015

  • इंदौर
  • 10:30 am To 5:00 pm

नया गुजराती लौहार समाज इंदौर द्वारा आयोजित श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव , जिसमे इंदौर के समस्त समाजजनो का साथ और युवा संगठन इंदौर के युवाओ के भरपूर साथ से , कार्यक्रम का सफल समापन हुआ !