
साधारण सभा 13 मई 2018 रविवार को उज्जैन धर्मशाला
साधारण सभा
अखिल भारतीय नया गुजराती लौहार समाज के सभी सदस्यों ( माताए , बहने , वरिष्ठ , युवा ) को सूचित किया जाता हे की ,
आगामी 13 मई 2018 रविवार को उज्जैन धर्मशाला में , प्रदेश मुख्य समिति द्वारा , साधारण सभा का आयोजन रखा गया हे , जो की हमारे प्रदेश मुख्य समिति के अध्यक्ष *श्री शिवलाल जी लौहार (दलौदा) जी* की अध्यक्षता में होगी ! इस सभा में कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा होगी साथ ही आम समाज जन भी अपने विचार और सुझाव रख सकते हे , इसीलिए आप सभी अपने अच्छे-अच्छे विचार समाज के समक्ष रखे , और समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में अपना योगदान दे ! 8 जिला समिति , युवा संगठन और महिला संगठन से निवेदन हे की, अपने अपने जिले के सभी समाज बंधुओ को सूचित कर , इस सभा को सफल बनाए !
दिनांक - 13 मई 2018 स्थान - नया गुजराती लौहार समाज धर्मशाला , उज्जैन समय - प्रातः 10 बजे निवेदक - युवा संगठन मंत्री मध्य भारत*