निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मलेन 2018

निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मलेन 2018

  • स्थान - पशुपतिनाथ रोङ धर्म शाला परिसर के पास , मंदसौर , जिला मंदसौर (म. प्र.)
  • 18-02-2018, 7 AM To 5:00 PM

नया गुजराती लौहार समाज के सभी समाज बंधुओ के लिए बड़े हर्ष का विषय हे , जैसा की आप सभी जानते हे की , 18 फरवरी 2018 को , श्री पशुपतिनाथ भगवान की नगरी , मंदसौर में , हमारे समाज का निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन रखा गया हे !
29 ऑक्टूबर 2017 को मंदसौर में , अन्नकूट के आयोजन के साथ ही , इस निःशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन हेतु समिति का गठन किया गया , जिसमे

श्री मोहनलाल जी लालघाटी को अध्यक्ष
दिनेश जी गरोङा व श्री रामनिवास जी ईशाकपुर उपाध्यक्ष
श्री राधेश्याम जी अध्यापक सीतामऊ सचिव
श्री श्याम जी खेरखेङा सहसचिव
श्री श्याम जी मुन्दङी को कोषाध्यक्ष
नियुक्त किया गया ।

निः सामुहिक विवाह के लिये दान राशि की घोषणा हुई -
डा कमलेश जी चौहान मन्दसौर द्वारा निःशुल्क विवाह मे शादी करनेवाले प्रत्येक जोङे को 10000-10000 (दस दस हजार) की दहेज सामग्री बर्तन देने की घोषणा की
श्री शिवलाल जी लोहार दलौदा अध्यक्ष की ओर से -111000
श्री ओमप्रकाश जी लोहार मन्दसौर जिलाध्यक्ष - 101000
श्री मोहनलाल जी लालघाटी सम्मेलन अध्यक्ष - 101000
श्री शालीगराम जी लोहार उज्जैन की ओर से सम्पूर्ण आटा
श्री गोवर्धन लाल जी कुण्डला सम्पूर्ण जलाऊ लकङी ।
श्री रामगोपाल जी पोटलिया 51 किलो खाद्य तेल
श्री श्यामजी खेरखेङा सम्पूर्ण नमक व अन्य कई भामाशाहो ने दानराशि की घोषणाऐ की ।
(नोट - ऊपर दी गयी दान दाताओ की सूचि 29 ऑक्टूबर की हे , नए दान दाताओ के नाम अभी इसमें नहीं हे )

सभी समाज बंधुओ से निवेदन हे की , जो समाज बंधू अपने बालक या बालिका शादी 2018 में करना चाहते हे , उनसे अनुरोध हे , की वे अपने बच्चो की शादी इस विवाह सम्मलेन में करा कर , समाज के इस भव्य आयोजन को सफल बनाए , साथ ही समस्त नया गुजराती लौहार समाज के समाज बंधुओ से निवेदन हे की आप सभी हमारे अपने इस आयोजन में , अपना तन मन धन से सहयोग करे !

ये आयोजन हमारा , अपना आयोजन हे , निसंकोच आप अपने बच्चो का नाम लिखा सकते और कोई सुझाव आपके पास हे , तो आप वो सुझाव भी हमसे साझा कर सकते हे !
ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे 9425191414 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हे , आपके कॉल का इंतजार रहेगा !