badod annkut or diwali milan samaroh

बडौद में अन्नकोट ओर दिवाली मिलन समारोह का आयोजन सम्पन्न

  • My Admin
  • 26-10-2017

कल दिनांक 25/10/2017 को समाज के श्री राम मंदिर बडौद में अन्नकोट ओर दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें लोहार समाज के बाहर से बड़ी संख्या में अतिथिगण छोटे से निवेदन पर उपस्थित हुए !

प्रातः 09:00 बजे मंदिर में गायत्री पाठ का आयोजन किया गया और मार्तण्ड बाग हनुमान जी को चोला चढ़ा कर कार्यक्रम में आमंत्रित किया !

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय लोहार समाज के अध्यक्ष महोदय श्री शिवलाल जी दलौदा,मुख्य समिति के पूर्ण अध्यक्ष और वर्तमान संरक्षक महोदय श्री मोहनलाल जी बेड़ावन्या,सरक्षक श्री सालगराम जी उज्जैन,सरंक्षक श्री कंवरलाल जी पिपलिया मंडी,उपाध्यक्ष श्री रमेश जी रतलाम,उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम जी इंदौर,पूर्व उपाध्यक्ष श्री मोड़ीराम जी इंदौर,कोशाध्यक्ष श्री कैलाश जी नावदा,मंदसौर जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जी बूढ़ा,धार जिला अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी,उज्जैन जिला अध्यक्ष श्री मोतीलाल जी दान्तरवा,सचिव श्री विजय जी उज्जैन,सचिव श्री अनिल जी टकरावद उपस्थित हुए और उपस्थिति अतिथियों को शाल ओर श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का श्री गणेश अतिथियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा ओर श्री राम को पुष्पमाला अर्पित कर किया।

अतिथियों ने उपस्थित समाजजनो ओर नगर के गणमान्य नागरिको को सम्बोधित किया और मंदिर में तन मन धन से सहयोग करने हेतु कहा,ओर हर प्रयास जो मंदिर के हित में होगा वह सभी करने के लिए आश्वासन दिया।

श्री मोहनलाल जी बेड़ावन्या,ओर श्री सालगराम जी उज्जैन द्वारा मंदिर निर्माण के बाद मंदिर में ही धर्मशाला के निर्माण हेतु सुझाव दिया जो कि मंदिर की आय का साधन होगा इस पर मन्दिर निर्माण समिति ने श्रीमान के सुझाव को स्वीकार किया और आगामी कार्ययोजना में धर्मशाला निर्माण को भी शामिल किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दान दाताओ द्वारा दान दिया गया
कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी समाज बंधुओं ओर नगर के गणमान्य नागरिको ने अन्नकोट में भोजन ग्रहण किया और ब्राह्ममण देवताओ को दक्षिणा भेंट कर विदा किया

नया गुजराती लोहार समाज बडौद के श्री रामनारायण जी देवड़ा,श्री मदनलाल जी,श्री बद्रीलालजी,श्री मोहनलालजी,श्री अशोकजी,श्री राधेश्यामजी,श्री मदनलालजी,श्री गोविंदजी,श्री सुभाषजी,श्री प्रकाशजी,श्री प्रहलाद जी,श्री गोविंद जी,श्री प्रहलादजी,श्री शिवनारायण जी,श्री विष्णुलालजी,श्री जगदीशजी,श्री राजेशजी के ओर नवयुवक में श्री विकास,श्री दिनेश,श्री वैभव,श्री केशव,श्री जयप्रकाश,श्री हरीश,श्री ॐ,श्री लखन आदि के द्वारा सहयोग किया गया।

पूरे कार्यक्रम का संचालन श्री रामनारायण जी देवड़ा द्वारा किया गया।
नया गुजराती लोहार समाज बडौद की ओर सभी पधारे समाज बंधुओं को बहुत बहुत धन्यवाद।
पुनः सेवा का मौका देवें