kanwan samuhik vivah 2018

कानवन सामूहिक विवाह संम्मेलन 2018

  • My Admin
  • 28-04-2018

अखिल भारतीय नया गुजराती लोहार समाज कानवन के द्वारा दिनांक 27 अप्रेल 2018 को ग्राम पंचायत कानवन में भव्य सामूहिक विवाह संम्मेलन का आयोजन निर्विध्न सम्पन्न हुआ। जिसमें लोहार समाज के आये समस्त समाज बंधुओं ने अनुशाशन, सभ्यता का परिचय दिया और इस आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान प्रदान किया ओर युवा संगठन के आठो जिलो से पधारे युवा संगठन के साथीयो ने सामूहिक विवाह में महती भूमिका निभाई।

युवा संगठन इंदौर द्वारा जल व्यवस्था को बहुत ही उम्दा तरीके निभाई ओर मंदसौर युवा संगठन द्वारा भोजन व्यवस्था में अहम योगदान प्रदान किया एंव कड़ोद द्वारा रसना (ठंडाई) की व्यवस्था बहुत ही बढ़िया की गई ओर पार्किंक व्यवस्था को धार युवा संगठन ने बहुत ही सहजता से निभाया,

इसी प्रकार झाबुआ रतलाम आगर बड़ोद आलोट उज्जैन और धार इंदौर जिले के समस्त यूवा साथियो के द्वारा प्रत्यक्ष ओर अप्रत्यक्ष रूप से ओर विशेष रूप से महिला संगठन सम्मेलन में सभी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी हुई और नारी शक्ति को जोड़ने तथा अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया ओर इस भव्य आयोजन को सम्पन्न करवाया ओर प्रमुख रूप से उन परिवारों को भी हम बहुत-बहुत धन्यवाद देंगे जिन्होंने समाज के विकास और उत्थान के लिए अपने बेटे बेटियों का विवाह सामूहिक विवाह में किया है और उन नव दंपत्तियों को हम बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं जिनका विवाह सामूहिक विवाह में संपन्न हुआ है आपके इस प्रयास से निश्चित ही समाज के धन और समय की बड़ी रूप में बचत हुई है।

धन्यवाद देते हैं उन सभी दानदाताओं को और समाज जनों को जिन्होंनेअपना तन मन धन सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए न्योछावर किया है और वह सभी समाज बंधु भी बहुत-बहुत धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने अपना अमूल्य समय निकालकर सामूहिक विवाह सम्मेलन में पधारकर सम्मेलन की शोभा को बढ़ाया और सभी समाज बंधुओं ने व्यसन मुक्त हो समाज हमारा नारे को चरितार्थ करने के लिए युवा संगठन का पूर्ण सहयोग प्रदान किया है जिसके लिए कानवन सामूहिक सम्मेलन समिति ओर युवा संगठन के समस्त युवा साथीयो को युवा संगठन बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद प्रेषित करता है।

आप निरन्तर इसी प्रकार से समाज मे योगदान प्रदान करते रहेगे यही आशा और विश्वाश के साथ सभी को जय श्री महाकाल

युवा संगठन मध्य भारत