pradesh yuva sangthan ki new karykarini

प्रदेश युवा संगठन की नई कार्यकारणी का गठन

  • My Admin
  • 06-11-2017

कल दिनाक 5/11/2017 को युवा संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन उज्जैन धर्मशाला पर किया गया।जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रदेशअध्यक्ष श्रीअनिल जी चौहान (टकरवाद) ने अपनी कार्यकारणी सहित इस्तिफा दिया तद पश्चात साधरण सभा मे उपस्थित सभी जिलों से पधारे सगठन के पदाधिकारियों ओर सदशयो की उपस्थिति में सर्वसम्मति से नई कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें ।

प्रदेश अध्यक्ष:- मनोहर जी लोहार (धार)

सरक्षक:- जगदीश जी (बुड़ा) , राजेश जी (ढोलाना)

प्रदेश सगठनमंत्री:- धनराज जी लोहार (लालघाटी)

उपाध्यक्ष :- पवन जी लोहार (इंदौर) , मुकेश जी उमठ (उज्जैन)

सचिव:- अजय जी चौहान (उज्जैन)

सह सचिव:- विकास जी लोहार (बडौद)

कोषाध्यक्ष:- अर्जुन जी लौहार (बडवन)

मीडिया प्रभारी :- अमित जी चौहान इंदौर

कार्यलय मंत्री:- हर्षित चौहान (उज्जैन)

महामंत्री:- मयुर जी (झाबुआ) , सजय जी पवार (धार) , श्याम जी चौहान (सीतामऊ) , गणेश जी चौहान (रतलाम)

इस अवसर पर युवा सगठन के संस्थापक सदस्यों सहित पुरानी कार्यकारणी के सभी पधाधिकारी उपस्थित थे। सभा में मुख्य समिति के सभी पदाधिकारियों ने नव नियुक्त कार्यकारणी को बधाई देते हुए पुष्प हारो से स्वागत किया इस अवसर पर मुख्य समिति अध्यक्ष श्री शिवलाल जी लोहार (दलौदा), श्री मोहनलाल जी (बेड़ावन्या), श्री परमानंद जी (धार), श्री राधेश्याम जी (इंदौर), श्री रमेश जी (रतलाम) ,श्री कैलाश जी (नावदा) , श्री विजय जी (उज्जैन) , श्री अनिल जी (टकरवाद) श्री दीपक जी (धार) , श्री मोतीलाल जी (दातरवा) , श्री गेंदालाल जी (इंदौर) , श्री परमानंद जी (दलौदा) , श्री रविजी (कडारिया) ,श्री लक्ष्मीनारायन जी (उज्जैन) आदि समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे एवम सभी ने सगठन के कार्यालय का अनावरण किया नव निर्वाचित *अध्यक्ष श्री मनोहर जी लोहार* ने कार्यालय के समस्त फर्नीचर डेकोरेशन के समस्त व्यय की घोषणा की कार्यक्रम का संचालन संजय जी पवार धार व अभिषेक जी दलौदा ने किया व आभार जगदिश लोहार बूढ़ा ने माना।

इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष और पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए समाज अध्यक्ष श्री शिवलाल जी लोहार और पूर्व अध्यक्ष श्री मोहनलाल जी लोहार ने उपस्थित सभी युवाओं से आव्हान किया कि मंदसौर में होने वाले निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में आप सभी आमंत्रित हैं और आपको अपनी मेहनत और उर्जा से इस कार्यक्रम को सफल बनाना है ।

पूरी व्यवस्था युवाओं को ही संभालना है और अपने क्षेत्र में विवाह योग्य युवक युवतियों को भी विवाह सम्मेलन में विवाह करने के लिए प्रेरित करें । उपस्थित सभी युवाओं ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास करने का सकंल्प लिया ।

श्री शिव लाल जी ने जानकारी देते हुए बताया कि विवाह सम्मेलन के लिए मन्दसौर क्षेत्र के सेवाभावी दानदाताओं ने तन मन धन से सहयोग दिया है । यह सम्मेलन पूरे समाज का हैं ।

दोनों महानुभावों ने यह भी बताया कि सदस्यता शुल्क के रुप में जो राशि जिला अध्यक्ष के पास एकत्रित की गई है उसका उपयोग छात्रवृत्ति और आकस्मिक सहायता के रूप में युवा संगठन के अध्यक्ष जिला अध्यक्ष की सहमति से कर सकते है ।