
अखिल भारतीय नया गुजराती लोहार समाज का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन
अखिल भारतीय नया गुजराती लोहार समाज के इतिहास में पहली बार बहुत ही शानदार-भव्य रूप से निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस आयोजन में लोहार समाज के समस्त समाज बंधुओं ने शालीनता-समझदारी-अनुशासन-स्वछता रखते हुए इस भव्य आयोजन को सम्पन्न करवाने में अपना अमूल्य अदृतियी योगदान दिया।
आयोजन समिति अध्यक्ष महोदय श्री मोहनलाल जी लालघाटी के अथक प्रयोसो के द्वारा यह भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ है ।
युवा संगठन मप्र द्वारा रतलाम, मंदसोर ओर झाबुआ युवा संगठन को भोजन प्रसादी का कार्य सौंपा गया था। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने जी जान झोंककर सोपे गए दायित्व का निर्वहन किया ।ओर भोजन व्यवस्था को बहुत ही शालीनता ओर शांति रूप में संपादन किया।
एंव धार जिला युवा संगठन को वाहन पार्किंग का कार्य सौंपा गया था। जिसमे युवा कार्यकर्ता कड़ी धूप में व्यवस्था में लगे रहे।और पार्किंग में किसी भी प्रकार की समस्या नही आने दी।और अपने दायित्व का निर्वाहन किया।
तथा इंदौर युवा संगठन द्वारा जल व्यवस्था की बागडोर स्वय अपने हाथ मे ली गयी थी। जिसको इंदौर जिले के सभी युवा साथी ने मिलकर कार्य को शांति पूर्वक सम्पन्न किया व जल सेवा में किसी भी प्रकार की असुविधा नही होने दी।
वही उज्जैन युवा संगठन को सौंपा गया पंडाल व्यवस्था का महत्वपूर्ण कार्य का निर्वहन बहुत ही शानदार तरीके से किया। तथा व्यावस्थितरूप से पंडाल की व्यवस्था का कार्य कर अपने दायित्व का निर्वहन किया।
और आगर मालवा जिले युवा संगठन को कार्यालय प्रभार सम्बन्धी प्रभार का निर्व्हन शालीनता ओर प्रेम से किया।
युवा संगठन के तहसील-जिला-प्रदेश स्तर के समस्त कार्यकर्ताओ को बहुत बहुत धन्यवाद आभार साधुवाद।
सभी युवा साथी ने अपना अमूल्य समय दिया।और सम्मेलन में एक जुट खड़े होकर अपने कर्म से यह दिखला दिया कि युवा शक्ति समाज के लिए अति आवश्यक है।सम्पूर्ण समाज युवाओ के सामने एक आशा भरी निगाहों से देख रहा है हमे भविष्य में ओर भी नए नए समाजहित हेतु सर्जनात्मक कार्यो को करना है और युवा संगठन का झंडा अपने कर्मो के माध्यम से समाज मे ऊंचा करना है।
सभी युवा साथियो को पुनः युवा संगठन म प्र की ओर से धन्यवाद साधुवाद आभार