shri vishwakarmajayanti samahroh 13-08-2017

श्री विश्वकर्मा पूजन समारोह हेतु

  • My Admin
  • 14-08-2017

नया गुजराती लोहार समाज इंदौर के नव यूवा वर्ग की रविवार 13 अगस्त में शाम नेहरू उद्यान इंदौर में बैठक ओर विशेश विचार चर्चा हुआ ,
जिसमे आगामी 17 सितंबर 2017 को
श्री विश्वकर्मा पूजन समारोह
हेतु कुछ ठोस निर्णय लिए गए

  • आयोजन की सम्पूर्ण रूपरेखा बनाई गई ।
  • कार्यक्रम स्थल निष्चित किया गया ।
  • सभी बंधुओ को अपने कार्य का दायित्व दिया गया ।
  • सभी समाज के युवा वर्ग ने अपनी हर संभव सहायता (तन-मन-धन) से आयोजन हेतु करने का विस्वास दिया ।
  • सभी समाज जन को आयोजन तक लाने का दायित्व लिया गया ।

ओर महत्वपूर्ण चर्चा में 16 ओर 17 अगस्त को मांडव अद्धिवेशन का विरोध किया गया ओर अदिवेशन में सम्मिलित नही होने का अटल फैसला लिया गया ।

युवा संगठन इंदौर