swastha shivir sampann

स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

  • My Admin
  • 21-01-2019

नया गुजराती लोहार समाज इतिहास में पहली बार निशुल्क स्वास्थ्य शिविर दिनांक 20 जनवरी 2019 को धर्मशाला उज्जैन में सम्पन्न हुआ जिसमें समाज के ओर अन्य समाजजनों सहित 250 लोगो ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया ओर करीब 40 लोगो को गंभीर बीमारी के चलते निशुल्क चिकित्सा हेतु चिन्हित किया गया ।

कार्यक्रम में उज्जैन सभापति ओर नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू जी गहलोत उपस्थित हुए तथा कार्यक्रम ओर धर्मशाला की तारीफ की इस अवसर पर समाज संरक्षक श्री मोहनलाल जी बेड़ावनिया,परमानंद जी धार उपाध्यक्ष श्री रमेश जी रतलाम,सचिव श्री विजय जी चौहान,कोषाध्यक्ष श्री कैलाश जी नावदा,सह कोषाध्यक्ष मोहनलाल जी उमठ, उज्जैन,उज्जैन जिलाध्यक्ष मोतीलाल जी दान्तरवा,धार जिलाध्यक्ष श्री बाबुलाल जी तिरला,युवा संगठन पूर्व संरक्षक रवि जी कंडारिया,पूर्व संगठन मंत्री अभिषेक जी दलौदा,प्रदेश अध्यक्ष मनोहर जी लोहार धार,प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश जी उमठ धार जिला संगठन मंत्री विनोद जी पीथमपुर सहित कई समाज बंधु उपस्थित हुए और अपने विचार रखे तथा स्वास्थ्य शिवर की टिम को धन्यवाद किया ।

कार्यक्रम के पश्चात सभी समाजबंधुओं द्वारा एक औपचारिक चर्चा की गई कि समाज मे लगातार परिचय सम्मेलन को आयोजित करने की मांग बढ़ती जा रही है इस हेतु सभी ने आयोजन को शीघ्र करने के लिए जोर दिया गया इसी संदर्भ में रतलाम से आये सभी समाजबंधुओं ने यह आयोजन रतलाम में करने का प्रस्ताव रखा ...इसी संदर्भ में सभी समाज बंधुओ द्वारा एक मत होकर कहा गया कि उक्त विषय को लेकर जल्द से जल्द एक बैठक 15 दिवस में आयोजित की जाए जिसमे परिचय सम्मलेन करने हेतु,स्थान दिनांक और आयोजन रूपरेखा तय की जाये ।

कार्यक्रम का संचालन श्री मुकेश जी उमठ ने किया का आभार प्रदर्शन युवा संगठन अध्यक्ष मनोहर लोहार,धार ने किया।