
उठावना 22 मई 2017
अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है कि श्रीमान परमानन्द जी देवड़ा का स्वर्गवास 20 मई 2017 को गया था । जिनका उठावना २२ मई 2017 को सुबह 10:00 बजे उनके निवास स्थान चांदमारी का भट्टा जिला अस्पताल के सामने उनके निवास पर होगा । परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना हे कि वे स्व.श्री परमानन्द जी देवड़ा को अपने श्री चरणों में उचित स्थान दे । और शोकाकुल परिवार को इस दुखः की घडी में संबल प्रदान करें ।