17 साल के नौजवान का अविष्कार, महिलाओं के लिए बनाई ऐसी चप्पल जिससे छेड़ने वालों को लगेगा झटका
हैदराबाद के एक 17 वर्षीय लड़के ने लड़कियों और महिलाओं को रेप जैसी हिंसा से बचाने के लिए जो पहल की है. सिद्धार्थ मंडल नाम के एक छात्र ने लड़कियों के लिए एक ऐसी चप्पल बनाई है जिससे लड़की को छूने वाले को न सिर्फ करंट लगेगा बल्कि इस चप्पल में ऐसा सेंसर लगे हुए है जो घटना का अंदेशा होते ही पुलिस और लड़की के परिजनों को तुरंत घटना की जानकारी देगा. सिद्धार्थ ने इस चप्पल को ElectroShoe नाम दिया है. सिद्धार्थ का दावा है कि अगर किसी भी लड़की ने इस चप्पल को पहना तो उसके साथ कोई छेड़खानी नहीं कर सकता है. इस चप्पल की सबसे बड़ी बात यह है कि यह चप्पल दिखने में बिल्कुल आम चप्पल जैसी ही है, ताकि कोई लड़कियों पर शक ना कर सके. इसे चार्ज करने के लिए किसी बिजली और बैट्री की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह चलने भर से चार्ज हो जाएगी. सिद्धार्थ ने यह टेस्ट खुद एक लड़की पर करके देखा है जो बिल्कुल सही हुआ. लड़के का कहना है इसे पहनने के बाद बाहर निकलते समय लड़कियों को ये जरूर चेक करना पड़ेगा कि चप्पल की बैटरी चार्ज है या नहीं. साभार: zee news