april was second hottest month in 137 years

दूसरा सबसे गर्म महीना रहा हे अप्रेल 137 सालो में

  • My Admin
  • 27-05-2017

न्यूयॉर्क: नासा ने कहा कि औसत वैश्विक तापमानों के आधुनिक रिकार्ड के मुताबिक गत महीना 137 साल में दूसरा सबसे गर्म अप्रैल था. पिछले दो साल के दौरान अप्रैल में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. गत महीने तापमान 1951-1980 से औसत अप्रैल तापमान के मुकाबले 0.88 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म था. अप्रैल 2016 रिकॉर्ड में सबसे गर्म रहा था. पिछले साल तापमान अप्रैल औसम तापमान के मुकाबले 1.06 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म था. अप्रैल 2017 का तापमान अप्रैल 2016 की तुलना में 0.18 डिग्री सेल्सियस ठंडा था. पिछले महीने अप्रैल तीसरे सबसे गर्म अप्रैल से थोड़ा ज्यादा गर्म था. तीसरा सबसे गर्म अप्रैल 2010 में था और उस समय वह औसत से 0.87 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म था. आधुनिक वैश्विक तापमान रिकार्ड रखना करीब 1880 से शुरू किया गया क्योंकि इससे पहले पृथ्वी के कई हिस्सों के तापमान का रिकार्ड नहीं रखा गया था. साभार: zee news