how to identify children diabetes

बच्चों में डायबिटीज कैसे पता करे,जानिए

  • My Admin
  • 07-06-2017

हम आपको बता दे की डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो धीरे-धीरे शरीर को खोखला बना देती है। डायबिटीज न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक बीमारी मानी जाती है। जरा सोचिये, अगर बच्चे को ये बीमारी हो जाए तो? बच्चों के साथ सबसे बड़ी समस्या होती है कि उनकी समस्या जल्दी से समझ नहीं आ पाती। बच्चे अपनी समस्याओं को ठीक से समझा नहीं पाते। ऐसे में कई बार उनके अंदर बीमारी काफी देर तक पलती रहती है। देर तक इलाज न होने की वजह से समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में तकलीफ न सिर्फ बच्चे को होती है, बल्कि उसके माता-पिता को भी होती है।

अगर आपके बच्‍चे को बहुत जल्दी-जल्दी प्‍यास लगती है, ज्यादा भूख लगती है, या फिर वो बार-बार पेशाब करने जाता है, तो इसे सामान्य ना समझे। डायबिटीज की बीमारी आपके बच्चे के लिए इतनी ज्‍यादा खतरनाक हो सकती है कि इससे उनकी आंखें और किडनियां तक प्रभावित हो सकती हैं। आइये जानते हैं कि बच्‍चों में डायबिटीज के लक्षणों को हम किस प्रकार पहचान सकते हैं-

ज्यादा प्‍यास लगना

जब बच्‍चों में शुगर लेवल असामान्य रूप से बढ़ जाता है, तो उन्‍हें बहुत ज्यादा प्यास लगती है। वो पानी पीने के अलावा, जूस और कोलड्रिंक जैसी लिक्विड चीजों का भी ज्यादा सेवन करना चाहते हैं। अगर आपके बच्चे की प्यास अचानक से काफी बढ़ गई है तो आप उसे डॉक्टर को दिखाना न भूलें।


बार-बार पेशाब लगना

डायबिटीज का ये सबसे सामान्य लक्षण है, जो बड़े लोगों में भी पाया जाता है। जब बच्चे की प्यास बढ़ेगी और वो ज्यादा लिक्विड लेगा तो जाहिर है, उसे बार बार पेशाब जाना पड़ेगा। अगर आपके बच्चे में ऐसा लक्षण दिख रहा है तो होशियार हो जाइये, ये लक्षण डायबिटीज की शुरुआत भी हो सकती है।


भूख बढ़ना वजन कम होना

बच्चे को अगर डायबिटीज की समस्या हो जाए तो अक्सर उनकी भूख बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए होता है कि उनमें ऊर्जा की कमी हो जाती है, इस कमी को दूर करने के लिए शरीर को खाना चाहिए होता है। डायबिटीज की बीमारी होने के बाद बच्चा कितना भी ज्यादा खाना खा ले, लेकिन उसका वजन बढ़ने की बजाए कम होने लगेगा। डायबिटीज से ग्रस्त बच्चों का ये सबसे सामान्य लक्षण होता है।


थका हुआ रहना

डायबिटीज से पीड़ित बच्चे सामान्य बच्चों की तरह सक्रिय नहीं रहते। इन्सुलिन की मात्रा घटने के कारण बच्चों में ऊर्जा की कमी हो जाती है। वो थके थके और बाकी बच्चों की तुलना में सुस्त लगने लगते हैं।

अगर आप अपने बच्चे में इन लक्षणों को शुरुआत में ही पहचान लेते हैं, तो आपका बच्चा इस समस्या से जल्दी मुक्त हो सकता है। डायबिटीज में खास देखभाल और परहेज की जरूरत होती है। एक बार आप उसकी बीमारी को पहचान लें, उसके बाद आपके बच्चे का इलाज संभव हो जाएगा।